गहलोत की अल्पमत वाली सरकार बचा रही हैं वसुंधरा;हनुमान बेनीवाल

By Tatkaal Khabar / 16-07-2020 02:23:29 am | 11262 Views | 0 Comments
#

 जब राजस्थान में सियासी संकट गहराया हुआ है, तब नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़ का हैशटैग चलाया. उन्होंने बताया कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है. ये एक दूसरे के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालते रहे हैं.

 राजस्थान के बड़े नेताओं में से एक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अपनी ही सहयोगी पार्टी बीजेपी की वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर बड़ा आरोप लगाया गया है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बची है तो ये अशोक गहलोत के साथ वसुंधरा राजे की भी कोशिश है. वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत के साथ मिलकर सरकार को बचाया. यहां तक कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मनाने के लिए कांग्रेस विधायकों को फोन तक किए. 


हनुमान बेनीवाल की पार्टी बीजेपी के एनडीए में शामिल है. हनुमान बेनीवाल ने इस तरह का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है. दोनों ने मिलकर एक दूसरे के शासन में दोनों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला.