लोग कोरोना से मर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सियासत खत्म नहीं हो रही:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
राजस्थान में चल रही अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बनाम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की लड़ाई में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से बयानबाजी जोरों पर है। काफी पॉलिटीकल ड्रामे के बाद अब जाकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की ओर से कुछ बयान आया है। अब तब उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा था। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडर में वसुंधरा राजे ने एक फोटो शेयर किया है। साथ ही कांग्रेस (Congress) को एक बड़ी नसीहत दे दी है। ट्वीट में वसुंधरा राजे की ओर से लिखा गया कि, दुख की बात है कि कांग्रेस के भीतर चल रही सियासत का खामियाजा राजस्थान की जानता को झेलना पड़ रहा है। वो भी तब जब सूबे में कोरोना संक्रमण (COVID-19) ने 500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। पॉजिटिव केस 28,000 के करीब है। टिड्डी दल (Locust Attack) किसानों का खेतों पर हमला कर रहे हैं। राज्य में बिजली को लेकर समस्या है। खबर लिखे जाने कर वसुंधरा राजे के इस ट्वीट को 539 री ट्वीच और तीन हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर #RajasthanFirst भी चलाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा, राजस्थान की जनता कई परेशानियों से गुजर रही हैं। ऐसे माहौल में बीजेपी या बीजेपी के नेताओं का नाम इस पचड़े में आने बिल्कुल ठीक नहीं है। सरकार का फोकस जनता के हित की ओर ही होना चाहिए। सबसे पहले राजस्थान के लोगों के बारे में सोचना चाहिए। बता दें कि सियासी उठापट के बीच वसुंधरा राजे खामोश रहीं। वे धौलपुर महल में ही थीं। वे न तो जयपुर आईं और न ही दिल्ली गईं। यही नहीं राजे ने इस पूरे घटनाक्रम पर कोई बयान भी नहीं दिया।