Rajasthan Political Crisis : राज्यपाल से मिले CM अशोक गहलोत, 102 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया

By Tatkaal Khabar / 18-07-2020 04:09:59 am | 11691 Views | 0 Comments
#

राजस्थान में सियासी दांव-पेंच का खेल अब भी जारी है. सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जारी विद ने अब नया रूप ले लिया है. नये खेल में अब सनसनीखेज ऑडियो टेप की एंट्री हो गयी है. ऑडियो टेप को लेकर राजस्थान कांग्रेस और भाजपा दोनों आमने- सामने आ गए हैं. इस नये विवाद के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि गहलोत ने राज्यपाल से मिलकर बहुमत का दावा पेश किया है. गहलोत ने राज्यपाल से अपने पास 102 विधायकों के समर्थन होने का दावा पेश किया है. हालांकि गहलोत की इस मुलाकात को औपचारिक भेंट बताया जा रहा है. शनिवार को गहलोत को उस समय और मजबूती मिली जब भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने अपना समर्थन पत्र उन्हें सौंपा.

इधर राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने राज्य की कांग्रेस सरकार में अंतर्कलह होने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. कटारिया ने कहा, मुख्यमंत्री गहलोत सत्ता में बने रहने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करके विधायकों को डराने-धमकाने का षड्यंत्र भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार में अंतर्कलह एवं विग्रह है जो सरकार बनने के समय से ही है. इस बारे में राज्य की जनता जान चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार के मंत्री इस अंतर्कलह का ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं.

कटारिया ने कहा कि भाजपा पर लगाए जा रहे कांग्रेस के सारे आरोप झूठे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा व उसके नेता गहलोत सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों के जरिये राज्य के नेताओं पर नजर रखवा रहे हैं कि कौन दिल्ली जा रहा है, कौन आ रहा है, इसके अलावा नेताओं के फोन भी टेप करवाये जा रहे हैं, जो कि निजता का उल्लघंन है.