दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU )ने सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई

By Tatkaal Khabar / 19-07-2020 04:25:44 am | 12089 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने रविवार को स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी सहित सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।डीयू के रजिस्ट्रार (कार्यकारी) ने रविवार को एक बयान में कहा कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी सहित सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। हालांकि पंजीकरण से संबंधित अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। इससे पहले सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 जुलाई थी। बाद में इसे 18 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। अब एक बार फिर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।विश्वविद्यालय के अनुसार 18 जुलाई तक 4,44,198 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण किया, जबकि 2,91,449 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है। 1,66,933 छात्रों ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें से 1,34,068 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है। विश्वविद्यालय ने बताया कि 30,107 छात्रों ने एम फिल और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण किया है, जिनमें से 19, 170 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है।