स्तनपान से मां और बच्चे को होते हैं ये 7 फायदे…
ब्रेस्ट फीडिंग या स्तनपान नवजात के आहार का सबसे महत्वूपर्ण हिस्सा रहा है. स्तनपान से ना केवल बच्चे को बल्कि मां को भी कई तरह के फायदे होते हैं.हैरान कर देंगे स्तनपान कराने के फायदे-ब्रेस्टफीडिंग केवल बच्चे के आहार के लिए जरूरी नहीं है. इससे नवजात को शुरुआती 6 महीनों तक सारे जरूरी पोषक तत्व तो मिलते ही हैं साथ ही इससे बच्चे को बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है. इसी वजह से ‘अमेरिकन एकैडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स’ का परामर्श है कि बच्चे को 6 महीनों तक कम से कम मां का दूध जरूर पिलाना चाहिए. कई स्टडीज से यह बात भी सामने आई है कि ब्रेस्ट फीडिंग से बच्चे के अलावा मां की सेहत को भी कई फायदे पहुंचते हैं.
चलिए अब बिना देर किए जानते हैं ब्रेस्ट फीडिंग के फायदे आपके बच्चे को कई तरह की बीमारियों से बचाता है-इस संबंध में हुई कई स्टडीज से यह बात साबित हो चुकी है कि स्टोमक वायरस, श्वसन संबंधी समस्याएं, कई तरह के संक्रमण उन बच्चों को कम होते हैं जिन्हें स्तनपान कराया जाता है. बच्चे को 6 महीनों तक ठीक तरह से ब्रेस्ट फीडिंग कराने पर बाद के सालों में बच्चों को कई बीमारियों से सुरक्षा प्राप्त हो जाती है. जैसे- टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल की उच्च मात्रा, आंत संबंधी बीमारियां होने का खतरा घट जाता ह.
एलर्जी से बच्चों को सुरक्षा कवच-जिन बच्चों को गाय या सोया दूध पिलाया जाता है, उन्हें ब्रेस्ट फीड कराए गए बच्चों की तुलना में एलर्जी होने की संभावना ज्यादा रहती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने वाले फैक्टर जैसे सीक्रेटरी IgA बच्चे की आंत को सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं जो एलर्जी होने से रोकता है. जब यह सुरक्षा नहीं मिलती है तो आंत की दीवार लीक हो सकती है बच्चे को मोटापे से बचाता है-स्तनपान से बच्चे को मोटापे का खतरा कम हो जाता है. 17 स्टडीज के विश्लेषण से यह बात सामने आई है कि बच्चे को स्तनपान कराने से युवावस्था में मोटापे का रिस्क कम हो जाता है. यह भी निष्कर्ष निकाला गया कि जिन बच्चों को लंबे समय तक मां का दूध पिलाया गया, उनके मोटापे से ग्रस्त होने की संभावना उतनी ही कम थी.नवजात की अचानक मृत्यु का खतरा कम होता है-2009 में प्रकाशित एक जर्मन स्टडी के मुताबिक, स्तनपान कराने से सडेन इन्फैंट डेथ सिंड्रोम (SIDS) का रिस्क कम हो जाता है. रिसर्चरों के मुताबिक, 1 महीने तक लगातार बच्चे को मां का दूध पिलाने से SIDS का खतरा आधा हो जाता है.मां का तनाव घटाता है-कई स्टडीज में यह बात भी साबित हो चुकी है कि जिन मांओं ने बहुत जल्दी अपने बच्चों को स्तनपान कराना बंद कर दिया, उन्हें डिप्रेशन होने का खतरा ज्यादा था. कई महिलाओं ने ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान तनाव घटने की बात स्वीकार की. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्रेस्ट फीडिंग से ऑक्सीटोसिन हार्मोन निकलता है जो रिलैक्स होने और तनाव घटाने के लिए जाना जाता है.