सावधान: खाने में ज्यादा नमक डालकर खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
नमक एक ऐसा पदार्थ है जिसके बिना हमारा भोजन स्वादहीन लगता है. बिना नमक आप एक दिन भी खाना नहीं खा सकते हैं. लेकिन यदि आप खाने में ज़रूरत से अधिक नमक का इस्तेमाल करते हैं तो अलर्ट हो जाएं. ज्यादा नमक खाने की आदत आपको दिल का रोगी बना सकती है. ज्यादा नमक सेहत के लिए हानिकारक तो होता ही है. यह आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकता है.
ज्यादा नमक इस्तेमाल करने से खाने का स्वाद तो बिगड़ता ही है साथ ही में आपको हाई ब्लड प्रेशर से लेकर दिल से जुड़ी कई घातक बीमारियां भी हो सकती हैं. एम्स के कार्डियक विभाग के प्रमुख बताते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात को स्वीकारा है कि ज्यादा नमक न केवल आपको खाने में अजीब लगता है, बल्कि ये आपको दिल का रोगी भी बना सकता है.
पिछले 30 साल में औसत भारतीय भोजन में बदलाव आया है. अब भारतीय दाल, फल और सब्जियां कम मात्रा में खा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भोजन में बताई गई नमक की मात्रा के मुकाबले भारत के लोग रोजाना दोगुना नमक खाते हैं. यह भारतीयों में हृदय रोग और जल्दी मृत्यु होने का खतरा बढ़ाता है.