देश में एक और नई बीमारी का खतरा, मुंबई में COVID-19 पॉजिटिव 18 बच्चे PMIS के शिकार
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है। दूसरी तरफ अब बच्चों में अलग तरह की बीमारी देखने को मिल रही है। मुंबई के वाडिया अस्पताल (Wadia Hospital) में अब तक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) 100 बच्चों को भर्ती किया गया है। इनमें से 18 बच्चे PMIS यानी Paediatric Multisystem Inflammatory Syndrome का शिकार पाए गए हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक, PMIS के लक्षण सामान्य हैं, जैसे बुखार आना, स्किन में रैश होना, आंखों का जलना, पेट संबंधी बिमारियां। 10 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों में इस बीमारी के लक्षण देखने को मिले, जिससे डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 18 में से 2 बच्चों की कोरोना से ठीक होने के बाद इस बीमारी से मौत भी हो गई है। वाडिया अस्पताल ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को इसकी जानकारी दी है।