यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
भाजपा के पूर्व वरिष्ठ बागी नेता यशवंत सिन्हा भाजपा के कार्यो से असंतुस्ट है उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी पर निशाना साधा, उन्होंने भाजपा सांसदों के नाम एक खुला खत 'Dear Friend, speak up' लिखा। जिसमे उन्होंने सांसदों से मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी स्टैंड लेने की अपील की है।
उन्होंने खत में लिखा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की वजह से ही 2014 के चुनाव में जीत मिली थी सरकार अब चार साल पूरे हो गए है, और पांच बजट पेश किये है, लेकिन लगता है कि हम लोगों का विश्वास पूरी तरह खो चुके हैं।