सोनिया दो साल बाद पहुंचीं रायबरेली करेंगी अपने किले को दुरुस्त...

By Tatkaal Khabar / 18-04-2018 04:21:36 am | 11766 Views | 0 Comments
#

रायबरेली :  सोनिया गांधी करीब दो साल बाद मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. जून 2016 के बाद सोनिया का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में ना आना क्षेत्र के लोगों के लिए धीरे-धीरे चिंता का विषय बनता जा रहा था. ऐसे में सोनिया की दूरी उनका विकल्प तलाशने के लिए मजबूर कर रही थी. इतना ही नहीं बीजेपी सोनिया के दुर्ग में सेंधमारी करने की जुगत में भी है. ऐसे समय में सोनिया की रायबरेली में दस्तक कांग्रेसियों को राहत देगी 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बीच सोनिया गांधी अपनाबीजेपी देश की सियासत में माहौल बनाने की कोशिश करेगी, इसीलिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 21 अप्रैल को रायबरेली के दौरे पर पहुंच रहे हैं.

किला बचाने में सफल रही थीं. इसके बाद से सोनिया के रायबरेली आने के सिलसिला धीरे-धीरे कम होने लगा.
Image result for
 इसके पीछे एक बड़ी वजह सोनिया की सेहत भी रही, जिसकी वजह से वो पहले की तरह रायबरेली का दौरा नहीं कर पा रही थीं कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के ताजपोशी के बाद सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र की तरफ रुख किया है. दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम रायबरेली पहुंचीं सोनिया ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. कई सड़कों का लोकार्पण किया. इतना ही नहीं उन्होंने कई संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आने वाले चुनाव की तैयारियों के बारे में भी विचार-विमर्श किया.
Image result for
रायबरेली से कांग्रेस पार्टी के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह अपने विधायक भाई और जिला पंचायत अवधेश प्रताप सिंह के साथ पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी ज्वाइन करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं साफ है कि सोनिया के दुर्ग में ही कांग्रेस को घेरने की बीजेपी की रणनीति का ये हिस्सा है. इसके जरिए बीजेपी देश की सियासत में माहौल बनाने की कोशिश करेगी, इसीलिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 21 अप्रैल को रायबरेली के दौरे पर पहुंच रहे हैं.