हिंदू संस्कृति को आतंकवाद से जोड़ने का गलत काम किया कांग्रेस का :अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस पर 'भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद’ के नाम पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में आरोपियों के बरी होने के बाद राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने महान हिंदू संस्कृति को आतंकवाद से जोड़ने का पाप किया है। उन्होंने यहां पार्टी के 'शक्ति केंद्र’ की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ''महान हिंदू संस्कृति ने लाखों वर्षों से विश्व को संस्कृति, शांति और सभ्यता के बारे में शिक्षा दी। कांग्रेस ने इसे भगवा आतंकवाद से जोड़कर पाप किया है।’’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने 'भगवा आतंकवाद’ और 'हिंदू आतंकवाद’ जैसी शब्दावलियों का इस्तेमाल कर कई वर्षों तक दुनिया भर में देश को बदनाम किया। उन्होंने कहा, ''राहुल जी, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। अब कांग्रेस कह रही है कि उसने इन शब्दों का कभी इस्तेमाल नहीं किया।