भारत के इस शहर में मिलता है सबसे ज्यादा वेतन

By Tatkaal Khabar / 17-04-2018 04:45:04 am | 19528 Views | 0 Comments
#

देश में सबसे अधिक वेतन देने वाले प्रमुख शहरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू अव्वल है। दवा और स्वास्थ्य सेवा कंपनियां अन्य क्षेत्रों के मुकाबले सबसे ज्यादा वेतन देने वाले क्षेत्र हैं।

दरअसल, उक्त जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। बेंगलुरू में पेशेवरों का औसत वेतन पैकेज 10.8 लाख रुपये सालाना है। रैंडस्टैड इंडिया के शोध एवं विश्लेषण विभाग 'रैंडस्टैड इनसाइट्स' के अनुसार, बेंगलुरु में सभी स्तरों और कार्यों पर पेशेवरों का वार्षिक वेतन पैकेज औसतन 10.8 लाख रुपये है।

बेंगलुरू के बाद इस सूची में पुणे (10.3 लाख रुपये) का स्थान है, जबकि NCR (9.9 लाख रुपये) और मुंबई (9.2 लाख रुपये) का नंबर इसके बाद है। इस सूची में चेन्नई (8 लाख रुपये) पांचवें नंबर पर है।


सिटी ऑफ निजाम के नाम से मशहूर हैदराबाद में औसत सालाना वेतन 7.9 लाख रुपये है जबकि देश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले कोलकाता में पेशेवरों को 7.2 लाख रुपये सालाना वेतन की पेशकश की जाती है।
जहां तक बेहतर वेतन पैकेज देने वाले औद्योगिक क्षेत्रों की बात है इस मामले में दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र सबसे आगे है। इस क्षेत्र में सभी स्तरों और कामकाजी क्षेत्र में औसतन 9.6 लाख रुपये का वेतन पैकेज दिया जाता है।देश में GST व्यवस्था लागू होने के बाद इससे जुड़े कार्यान्वयन और अनुपालन विशेषज्ञों की मांग में तेजी आई है। इस क्षेत्र के पेशेवरों का औसत वेतन 9.4 लाख रुपये सालाना तक पहुंच गया है। यह दूसरा सबसे अधिक वेतन देने वाला क्षेत्र है।

देश में अधिक वेतन देने वाले क्षेत्रों में तीसरा स्थान FMCG यानी रोजमर्रा उपभोग से जुड़ी वस्तुओं का है, जहां औसत वेतन 9.2 लाख रुपये सालाना है। 
Image result for pune bangalore multinational office