यूपी में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, सोमवार को मिले सबसे ज्यादा मरीज

By Tatkaal Khabar / 28-07-2020 03:38:13 am | 12500 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मिलने के रिकॉर्ड बन रहे हैं। सोमवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 3,578 रोगी मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना वायरस से संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, पूरे देश में एक दिन में एक लाख टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। बीते 24 घंटे में 1,06,962 नमूनों की जांच की गई। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं। अभी तक कुल 19,41,259 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। कुल जांच की संख्या के मामले में यूपी जल्द नंबर एक पर होगा। अभी देश में सर्वाधिक 23 लाख जांचें तमिलनाडु में हुई हैं।

यूपी में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई तो रिकार्ड 3,578 नए रोगी भी मिले। यह जांच के मुकाबले 3.5 फीसद रही। फिलहाल अब यहां हर दिन एक नया रिकार्ड बन रहा है। इससे पहले रविवार को 3,259 नए संक्रमित मिले थे और 71,881 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। शनिवार को भी 2,984 मरीज मिले थे और 57,068 लोगों की कोरोना जांच हुई थी। सिर्फ जुलाई में ही अब तक 47,740 रोगी मिल चुके हैं, जबकि मार्च से लेकर 30 जून तक चार महीनों में 23,070 मरीज ही मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 70,638 पहुंच गया है। हालांकि प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट अभी सिर्फ चार फीसद है, जो दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी नियंत्रित है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 31 और लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 1,456 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। वहीं अभी तक कुल 42,833 रोगी ठीक हो चुके हैं और 26,204 एक्टिव केस हैं।