उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 3765 कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ में रिकॉर्डतोड़ 485 केस

By Tatkaal Khabar / 30-07-2020 04:02:53 am | 11295 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in UP के मामले पुराने रेकॉर्ड को ध्वस्त करते जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब ऐक्टिव मामलों की संख्या 32649 हो गई है. यही नहीं, अबतक 46803 कोराना मरीजों को इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रिकॉर्ड 485 पॉजिटिव केस मिले हैं.


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में 32652 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि 2938 क्वारंटीन में हैं. क्वारंटीन के लोगों की जांच कराई जा रही है. प्रदेश में इस समय कुल 7198 मरीज होम क्वारंटीन में हैं. 1112 निजी अस्पतालों में और एल वन प्लस फैसेलिटी में 172 मरीजों को रखा गया है.  उन्होनें बताया कि बुधवार को 88967 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 51484 एंटीजन टेस्ट हैं. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पांच-पांच नमूनों के 2963 पूल की जांच की गई. इसमें 661 पॉजिटिव मिले. इसी तरह 10-10 नमूनों के 196 पूल बनाए गए. इनमें से 27 पॉजिटिव आए हैं.


24 घंटे में मिले कोरोना मरीजों की जिलेवार संख्या

लखनऊ में 485, नोएडा 110, गाजियाबाद 85, कानपुर नगर 208, वाराणसी 153, मेरठ 50, झांसी 70, प्रयागराज 133, बरेली 99, गोरखपुर 83, जौनपुर 59, आगरा 35, मुरादाबाद 125, बलिया 100, बुलंदशहर 29, अलीगढ़ 59, हापुड़ 38, बाराबंकी 59, गाजीपुर 44, अयोध्या 59, हरदोई 44, देवरिया 61, सहारनपुर 77, रामपुर 81, संभल 25, शाहजहांपुर 68, चंदौली 36, संत कबीर नगर 50, आजमगढ़ 73, बस्ती 31, मथुरा 28, कन्नौज 91, मुजफ्फर नगर 27, सिद्धार्थ नगर 36, उन्नाव 40, फिरोजाबाद 02, मैनपुरी 10, बिजनौर 11, इटावा 15, सुल्तानपुर 28, महाराजगंज 55, गोंडा 60, कुशीनगर 72, पीलीभीत 75, बागपत 06, भदोही 38, अमरोहा 25, मिर्जापुर 68, रायबरेली 22, सोनभद्र 11, मऊ 13, सीतापुर 68, बहराइच 50, फर्रुखाबाद 03, अमेठी 09, शामली 02, फतेहपुर 25, कासगंज 19, लखीमपुर खीरी 05, जालौन 27, बदायूं 17, प्रतापगढ़ 47, औरैया 07, एटा 06, कौशांबी 07, ललितपुर 17, बांदा 08, हमीरपुर 06, हाथरस 01, महोबा 06, बलरामपुर 08, चित्रकूट 08, कानपुर देहात 16, आंबेडकर नगर 26 और श्रावस्ती में 15 मरीज मिले हैं. इसके अलावा 57 मरीजों की मौत हुई और 996 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.