Unlock 3.0: हिमाचल सरकार ने गाइडलाइन की जारी, अभी नहीं खुलेंगे मंदिर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए अनलॉक 3.0 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेशवासियों के लिए राहत वाली ख़बर ये है कि इसमें रात्रि कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के सारे नियम लागू रहेंगे।
वहीं प्रदेश में आने-जाने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था जारी रखी है। गंभीर रूप से प्रभावित कोविड मामले वाले शहरों से आने वालों को संस्थागत क्वारंटीन रहना होगा। सामान्य शहरों से आने वाले होम क्वारंटीन होंगे।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही राज्य में अब 5 अगस्त के बाद योगा सेंटर और जिम खोलने की मंजूरी दी गई है।
फिलहाल मंदिरों को खोलने को लिए भाषा कला और संस्कृति विभाग की ओर से एसओपी जारी होने के बाद फैसला लिया जाएगा।