UP में कोरोना संक्रमितो को नहीं मिल रहा है बेड और जांच में देरी क्यों :प्रियंका गाँधी
नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिससे हालात बेकाबू हैं। कोरोना की बिगड़ती हालत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निसाना साधा है। उन्होंने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यूपी सरकार ने समय रहते जरूरी प्रबंध नहीं किया, जिससे स्थिति और चरमरा गई। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मैंने कई बार आगाह किया लेकिन फिर भी समय रहते जरूरी इंतजाम नहीं किए गए। सैंपल देने के एक सप्ताह बाद भी लोगों को कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिल रही है और जो कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उन्हें अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे।
प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा, कोरोना की रिपोर्ट में देरी न हो इसके लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए, स्थिति गंभीर होती जा रही है।