लखनऊ के पत्रकारों को विदेश से आ रहे जहरीले फोन से हड़कंप . दर्ज हुई एफ .आई .आर

By Tatkaal Khabar / 08-08-2020 03:39:51 am | 12675 Views | 0 Comments
#

लखनऊ :  लखनऊ 8 अगस्त
आज दोपहर बारह से तीन बजे के दौरान लखनऊ के पत्रकरों के पास विदेश से लगातार वाइस कॉल्स से हड़कंप मच गया है। यूसुफ अली नाम से ये कॉल दो नंबरों से आ रही है। जिसके नंबर यूनाइटेड स्टेट के अटलांटा के हैं। फोन पर राम मंदिर और नरेंद्र मोदी का विरोध करने की अपील की जा रही है। साथ ही भारतीय मुसलमानों को भड़काने के प्रयास किये गये हैं। साथ ही कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झंडा फहराने से रोकना चाहिए है। इस जसरीली वाइस कॉल में ये
"505(1)(B), 505(2), 153A, 153B, 124A, 295(A), 298, UAPA Act.and IT" Act के अंतर्गत तत्काल हजरतगंज थाने में एफ आई आर दर्ज हो गई है मामला संवेदनशील है गहनता से जांच करी जा रही है शीघ्र ही अपराधी पकड़े जाएंगे. सच्चाई सामने आएगी -अवनीश कुमार अवस्थी( अपर मुख्य सचिव गृह)

भी कहा गया है कि हिंदुस्तान के मुसलमान उर्दूस्थान निर्माण के प्रयास करें। पत्रकारों ने इस गंभीर मामले की इत्तेला तत्काल पुलिस को दी गयी। इसके बाद हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज हो गई है।
नवेद शिकोह