राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात की सचिन पायलट ने, जाने आगे के लिए क्या हुआ तय
कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की है। सचिन पायलट ने उन परिस्थितियों के बारे में समझाया जिनके चलते उन्हें फैसला लेना पड़ा और बताया कि उन्होंने कांग्रेस के विरुद्ध कुछ भी नहीं किया है वो सिर्फ अशोक गहलोत का विरोध कर रहे थे।
सचिन पायलट की शिकायतों को सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया कि वह जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और इस मुद्दे को हल करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा ।
कांग्रेस ने इस वाकये के बाद पायलट को उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था।
रविवार की रात जैसलमेर के एक होटल में ठहरे गहलोत खेमे के कांग्रेस विधायकों की बैठक में विद्रोहियों को पार्टी में वापस लेने को लेकर मिश्रित विचार सामने आए। कुछ विधायकों ने बागी खेमे के नेताओं को वापस लेने के लिए कहा, वहीं कुछ इसके पक्ष में नहीं थे। इस बीच राज्य के नेताओं की दिल्ली में चल रही सुगबुगाहट पर भी पैनी नजर है।