Independence Day : लड़कियों की शादी की उम्र में सरकार कर सकती है बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से एक अहम घोषणा की. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही लड़कियों के शादी की उम्र में बदलाव किया जाएगा. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक कमिटी बनाई है, कमिटी की रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र में बदलाव किया जाएगा.
इससे पहले, केंद्र सरकार ने के आधिकारिक सूत्रों ने बीते महीने बताया था कि भारत में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र बढ़कर 18 साल से 21 साल हो सकती है. केंद्र सरकार शादी की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है. सरकार ने इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. समिति अपनी रिपोर्ट 31 जुलाई को सौपेंगी. इसके बाद सरकार शारदा अधिनियम 1929 में संशोधन कर सकती है.
ये है कमिटी में- बता दें कि सरकार द्वारा बनाई गई कमिटी की जया जेटली है. जया के अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल, स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास, प्राथमिक और उच्च शिक्षा और विधायी विभाग के सचिव, नजमा अख्तर, वसुधा कामथ और दीप्ति शाह भी इस टास्क फोर्स में बतौर सदस्य शामिल हैं.