शिवराज सिंह ने किया एलान ,MP में अब किसी और राज्य के युवाओं को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. मध्य प्रदेश में अब दूसरे राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी में मौका नहीं दिया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश की सरकार ने आज एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि अब राज्य के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में मौका मिलेगा.
इसके साथ ही एक तरह से मध्य प्रदेश में अब सरकारी नौकरियां सिर्फ राज्य के मूल निवासियों के लिए आरक्षित कर दी गई हैं. अब दूसरे राज्य में पैदा होने वाले लोगों को सरकारी नौकरियों की पात्रता नहीं होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो मैसेज जारी कर इसकी औपचारिक घोषणा की.
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि इसके लिए जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. अपने वीडियो मैसेज में सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए शासकीय नौकरियां सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों को देने का ऐलान किया है. इ सके लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.