बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 10% कार्य समय से पहले पूरा ..अपने आप पर मील का पत्थर साबित हुआ .. अवनीश कुमार अवस्थी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी)

By Tatkaal Khabar / 23-08-2020 04:11:12 am | 13300 Views | 0 Comments
#

Lucknow :  लखनऊ 23
अगस्त पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सौगात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जो बुंदेलखंड का एक विकास का रास्ता बहुत बड़ा निकलेगा इस कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान भी जबकि 3 महीने पूर्ण लॉक डाउन होने के बाद भी अपने नियत समय से पहले 10% कार्य पूरा हो चुका है सभी सिक्स पैकेज 22 अगस्त से पहले पूरे हो गए जो होने थे इसी प्रकार से कार्य को गतिमान करते रहते समय से पहले पूरा किया जाएगा lकार्य पूरी गुणवत्ता के साथ एवं समय से से पहले किया जाएगा उसी के चलते 10% कार्य पूरा हो चुका है हमारी पूरी टीम का यह प्रयास रहेगा कि वक्त से पहले एक जनता को समर्पित किया जा सके
अवनीश अवस्थी