संसद के मानसून सत्र से पहले सांसदों को कराना होगा COVID-19 टेस्ट:लोकसभा स्पीकर
कोरोना संकट के बीच संसद के मानसून सत्र की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वालेसंसद के मानसून सत्र से पहले सभी सांसदों का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को अपने एक बयान में दिया है। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र की कार्रवाई शुरू होने से 72 घंटे पहले सभी सांसदों को आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा, इस टेस्ट में उनकी नाक या गले से स्वैब लिया जाएगा।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा, कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर की लोकतांत्रिक संस्थानों के कामकाज में बाधा उत्पन्न की है। हमें उम्मीद है कि सांसद, कोरोना संकट में दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मानसून सत्र को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा, संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से संबंधित कर्मचारी और संसद भवन के परिसर में प्रवेश की संभावना वाले हर व्यक्ति का सत्र शुरू होने से पहले कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा।