प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएम-जेडीवाई) के सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूर्ण होने पर PM मोदी ने व्यक्त की प्रसन्नता

By Tatkaal Khabar / 29-08-2020 12:35:45 pm | 32552 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना(पीएम-जेडीवाई) के सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने पीएम-जेडीवाई को सफल बनाने के पीछे अथक परिश्रम करने वाले सभी लोगों की भी सराहना की। 

प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि “आजसे6 साल पहले बैंकिंग सुविधा से वंचित लोगों को बैंकिंग सुविधा देने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई थी। यह योजना एक गेम चेंजर सिद्ध हुई और यह अनेक निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रमों का आधार बनी। जिसका लाभ करोड़ों लोगों को मिला।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के कारण आज अनेक परिवारों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। इस योजना के लाभार्थियों में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग और महिलाएं हैं। मैं पीएम-जेडीवाई को सफल बनाने के पीछे अथक परिश्रम करने वाले सभी लोगों की भी सराहना करता हूं।