दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.7

By Tatkaal Khabar / 21-04-2018 02:15:50 am | 10843 Views | 0 Comments
#

 गुजरात के कई इलाकों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र भरूच से 38 किमी की दूरी पर था. दक्षिण गुजरात के कई क्षेत्रों में सूरत, तापी, भरूच, नवसारी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.दूसरी ओर देश के तटीय इलाकों में मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने और समुद्र के अशांत रहने की चेतावनी दी है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पश्चिमी तट के दक्षिणी हिस्सोंगुजरात के कई इलाकों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र भरूच से 38 किमी की दूरी पर था.

और लक्षद्वीप के तटों पर शनिवार को तेज हवाओं के चलने और समुद्र के अशांत रहने की चेतावनी दी.