टीचर्स डे स्पेशल: इस बार अपने गुरु को हैंडमेड गिफ्ट देकर करें विश
स्कूल से पढ़-लिख लेने के बाद भी हमारे दिल में हमारे सबसे फेवरेट टीचर की याद हमेशा के लिये बनी रहती है। कहीं ना कहीं हमारे टीचर ने हमारी जिन्दगी को बदलने में अपना पूरा योगदान दिया है। शिक्षक हमें पढ़ना-लिखना सिखाते हैं, सही-गलत में भेदभाव करना और जीवन पथ पर अग्रसर रहने का रास्ता दिखाते हैं, इसलिये इस टीचर्स डे पर हमारा यह फर्ज बनता है कि हम उन्हें एक विषेश उपहार दे कर सम्मानित करें। आइये जानते हैं कि क्या हो सकते है वो गिफ्ट !भारत में टीसर्च डे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन सभी बच्चे अपने टीचर्स को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उन्हें अलग-अलग गिफ्ट देते हैं। बहुत से बच्चे तो बाजार से मिलने वाले ढेरों वैरायटी की चीजें खरीदन कर उन्हें गिफ्ट करते हैं। ऐसे में अगर भी अपनी टीसर्च को कुछ देना चाहते हो तो आप बाजार से कुछ खीरदने की जगह उन्हें अपने हाथों से कोई गिफ्ट तैयार कर दे सकते हैं।डायरी और पेन
टीचर्स डे के मौके पर आप अपने शिक्षक को कोई अच्छी-सी किताब भेंट कर सकते हैं। इसके अलावा डायरी और पेन टीचर्स की सबसे फेवरेट चीज़ होती है क्योंकि उसमें वे अपने विचार वगैरह लिख सकते हैं।हैंडमेड ग्रीटिंग कार्डबाजार से ग्रीटिंग कार्ड लेने के बजाए आप खुद से अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उस पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। ये कार्ड आपके शिक्षक के लिए हमेशा यादगार रहेगा।बुके या फूल ताजे
फूल और ताजे फूलों से बना बुके भी आपके प्यारे शिक्षक के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट माना जाता है। आप सुबह-सुबह अपने शिक्षक के पास फूल या बुके लेकर जाएंगे तो उनका दिल खुश हो जाएगा।केक बनाए
आप उनके लिए अपने हाथों से केक बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। अगर आपको उनका फेवरेट फ्लेवर का पता है तो आप उनका मनपसंद केक तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा केक को बनाकर उसे अलग तरीके से सजा सकते हैं। आप केक के ऊपर ब्लैक बोर्ड, पेन, बुक आदि चीजों बना सकते हैं।पेन होल्डर
हमेशा किसी को गिफ्ट ऐसा देना चाहिए जो उनके काम आए। इसलिए इस साल टीचर्स डे पर आप अपनी फेवरेट टीचर को खुद पेन होल्डर तैयार कर दे सकते हैं। इसके लिए कोई भी बॉक्स को लेकर उसपर कलरफूल पेपर चिपकाए। फिर उसे कलरफूल स्टोन या स्टीकर लगाकर सजाएं। उसके अंदर कुछ पेन रखना न भूलें।फेंगशुई आइटम
अगर आप अपने टीचर की जिन्दगी और स्वास्थ्य की खुशहाली की कामना करते हैं तो उन्हें फेंगशुई के आइटम भी भेंट कर सकते हैं। इसके लिये आप उन्हें चीनी बेम्बू, विंड चाइम, लाफिंग बुद्धा, मुंह में लगे 3 सिक्के वाला मेंढक और मेटल का कछुआ आदि दे सकते हैं।चॉकलेट बुके
आप बाजार से उनकी फेवरेट चॉकलेट खरीद कर उससे स्टाइलिश तरीके से रख कर बुके तैयार कर उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं। इसके साथ एक छोटा से कार्ड में उनको विश करने के लिए 2-3 लाइनों का मैसेज भी लिख सकते हैं।कपड़े और घडी़अगर आपकी टीचर कपड़ो की शौकीन हैं तो आप उन्हें सल्वार-कमीज़ या घडी़ आदि भेट कर सकते हैं। अगर आप अपने सर को कुछ देना चाहते हैं, तो उन्हें टाइ, फामर्ल शर्ट, टी-शर्ट और घड़ी दे सकते हैं।