Coronavirus: भारत में पहली बार कोरोना विस्फोट सामने आया 90,000 से ज्यादा दैनिक मामले

By Tatkaal Khabar / 07-09-2020 03:57:57 am | 11298 Views | 0 Comments
#

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा दैनिक मामले दर्ज किये गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 90,802 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ भारत कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश हो गया है. अब देश का कोरोना वायरस के कुल 4,204,613 मामले हैं. भारत COVID-19 संक्रमण के मामले में ब्राजील से आगे निकल गया है. ब्राज़ील में अब 4,137,606 COVID -19 मामले हैं और अमेरिका में सबसे अधिक 6,460,250 मामले हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में 1,016 मौतें हुई हैं.अब देश में कुल मरने वालों की संख्या 70,626 हो गई है. देश में कोरोना वायरस के कुल 8,82,542 सक्रिय मामले हैं जबकि 32,50,429 लोग इस वायरस के संक्रमण से बाहर आ चुके हैं. सरकार का दावा है कि भारत में कोरोना वायरस मृत्युदर वैश्विक स्तर पर सबसे कम है, रविवार को यह 1.72 प्रतिशत आंकी गई थी. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल (6 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,95,51,507 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,20,362 टेस्ट कल किए गए.

यूपी में लगातार बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा ''कल प्रदेश में एक दिन में 1,55,000 से ज़्यादा टेस्ट हुए. प्रदेश में मृत्यु दर और कोविड-19 पॉजिटिविटी दर को हम लोगों ने देश और दुनिया के तमाम बड़े देशों और प्रदेशों की तुलना में काफी न्यूनतम रखा है.

महाराष्ट्र में रविवार को 23,350 नए COVID19 मामले, 7,826 रिकवरी और 328 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,07,212 हो गई, जिनमें 6,44,400 डिस्चार्ज, 2,35,857 सक्रिय मामले और 26604 मौतें शामिल हैं झारखंड में रविवार को 1246 COVID19 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 51063 हो गई है. सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या क्रमशः 14,410 और 36,184 है; मरने वालों की संख्या 469 है.

राजस्थान में रविवार को 1,593 नए #COVID19 मामले, 1,616 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल मामले 90,956 हो गए हैं, जिनमें 1,137 मौतें और 73,715 डिस्चार्ज शामिल हैं.