मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ,BMC को कंगना का बेखौफ जवाब

By Tatkaal Khabar / 09-09-2020 02:15:25 am | 25436 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' ऑफिस को बीएमसी ने आज एक नोटिस लगाने के बाद अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया. उनके ऑफिस तोड़ने की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी आई. बीएमसी ने कहा कि कंगना रनौत ने अपने ऑफिस में अवैध निर्माण करवाया है, लेकिन कंगना ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर कहा कि उनके ऑफिस में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ है.
kangana ranaut says bjp offered me a ticket but never thought about politics

 कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा,"मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ है. सरकार ने 30 सितंबर तक अवैध निर्माण को गिराने के लिए रोक लगा दी थी. बॉलीवुड देख रहा है कि फासीवाद कैसा दिखता है." इसके साथ कंगना रनौत ने हैशटैग के साथ लोकतंत्र की हत्या है. इससे पहले उन्होंने ऑफिस में तोड़ते कर्मचारियों की तस्वीरें भी शेयर की थी. कंगना ने महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई की तुलना पाकिस्तान से की और कई तस्वीरें शेयर करते हुए बाबर और उसकी आर्मी से बीएमसी कर्मचारियों की तुलना की.

   Y         Kangana ranaut y  security cover costs a bomb who is paying for it - Hindi Filmibeat

इससे पहले, कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा,"मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा