Irctc latest news : 12 सितंबर से चलनी वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल, आपके राज्य में कब और कौन सी चलेंगी ट्रेनें

By Tatkaal Khabar / 10-09-2020 10:16:16 am | 14571 Views | 0 Comments
#

कोरोना (Corona) संकट अभी छटा नहीं है लेकिन, जैसे-जैसे देश अनलॉक (Unlock 4.0) हो रहा है. वैसे-वैसे भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अपनी सेवाओं को बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने 230 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. अब खबर आ रही है कि 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें देशभर में शुरू की जाएंगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. आइये जानते हैं कहां के लिए नयी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिली है...


दरअसल, रेलवे बोर्ड के प्रमुख और चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि जो लोग इन 80 ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं वे 10 सितंबर तक अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं. आपको बता दें कि 25 मार्च के बाद से ही ट्रेनों की आवाजाही पर सामूहिक रूप से रोक लगा दिया गया था. केंद्र सरकार ने देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद ये फैसला लिया था. हालांकि, स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है, बल्कि मामलों में और इजाफा हुआ है. लेकिन, सुरक्षा के विभिन्न उपायों के साथ सरकार ने भारतीय रेलवे को परिचालन की अनुमति दे 
दी है. 
 राज्यों को विशेष सुविधा देते हुए कहा है कि जो एग्जाम के समय अगर कोई राज्य ट्रेन स्पेशल ट्रेन की डिमांड करता है तो उसे भी पूरी की जायेगी. रेलवे बोर्ड के सीईओ की मानें तो भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन की डिमांड का निरीक्षण करेगी. वेटिंग लिस्ट लंबी हुई तो क्लोन ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.