BJP की मीनाक्षी लेखी के साथ ही मानसून सत्र के पहले ही दिन 17 सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव
आज से संसद का मानसूत्र सत्र शुरू हुआ है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि पहले ही दिन 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूज एजेंसी के अनुसार, बीजेपी की मीनाक्षी लेखी समेत 17 सांसदों में कोरोना वायरस पाया गया. इन सबका कोविड-19 टेस्ट 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में कराया गया था.
जिन सांसदों में कोरोना वायरस पाया गया है. उनमें सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं. इसके बाद YRS कांग्रेस के दो सांसद, शिवसेना, DMK के और RLP के एक-एक सांसद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. भाजपा के जो सांसद कोरोना पॉजिटिव निकले हैं उनमें मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े तथा प्रवेश बर्मा प्रमुख नाम हैं.
इसके अलावा सत्यपाल सिंह, जनार्दन सिंह सिगरीवाल, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सुकांता मजूमदार, बिद्युत बारान महतो, प्रधान बरुआ, प्रताप राव पाटिल, राम शंकर कटारिया और रोडमल नागर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके अलावा राजस्थान से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित आएं हैं.
वहीं आंध्र प्रदेश से YRSC सांसद गोड्ड़ेती माधवी, आंध्र प्रदेश से YRSC सांसद एन रेडप्पा, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद प्रताप राव जाधव और तमिलनाडू से डीएमके सांसद सेलवम जी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले ही नियम बनाया गया था कि लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों और संसद कर्मचारियों की कोविड टेस्टिंग कराई जाएगी.
बता दें कि राज्यसभा के 240 सांसदों में से 97 सांसद 65 साल से ज्यादा उम्र के हैं.