राजनाथ सिंह ने कहा ;मैं भी किसान हूं, मैं नहीं मानता कि सरकार कभी किसानों को नुकसान पहुंचाएगी

By Tatkaal Khabar / 21-09-2020 04:14:15 am | 19696 Views | 0 Comments
#

Agriculture Bills को लेकर जिस तरह से आज राज्य सभा में विपक्ष ने हंगामा हुआ  उसकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कड़ी निंदा की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जो हुआ उससे संसदीय गरिमा को गहरी चोट पहुंची है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि सरकार कभी किसानों को नुकसान पहुंचाएगी. बता दें कि रविवार को राज्य सभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि से जुड़े दो विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गए. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने विधेयक पर वोटिंग के लिए जमकर हंगामा किया था. कृषि विधेयक को लेकर आज केंद्र सरकार के 6 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई एमएसपी खत्म नहीं हो रही है,

उन्होंने कहा कि कृषि बिल को लेकर किसानों को गुमराह किया गया है, जबकि इससे किसानों की आय दुगुनी होगी. एमएसपी को लेकर किसानों के गुस्से पर राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं दो टूक शब्दों में तहे दिल से देश के किसान भाइयो को संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी सूरत में एमएसपी खत्म नहीं होगी. एपीएमसी भी किसी भी सूरत में खत्म नहीं होगी. मैं किसान भाइयो को आश्वासन देना चाहता हूं. मैं भी किसान हूं."आज संसदीय गरिमा को गहरी चोट पहुंची राजनाथ सिंह ने रविवार को राज्य सभा में विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए हंगामे पर कहा कि आज जो हुआ उससे संसदीय गरिमा को गहरी चोट पहुंची है. संसद में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उप सभापति के आसन पर चढ़ना, रूल बुक फाड़ना गलत है.