BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी,शीघ्र करे आवेदन

By Tatkaal Khabar / 26-09-2020 01:44:37 am | 18727 Views | 0 Comments
#

BPSC Pre 66 Exam 2020: अगर पर किसी राज्य में होने वाली लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा देकर अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC Pre 66 Exam-2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2020 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2020 है.
परीक्षा का नाम- BPSC Pre 66 Exam 2020

पद नाम- डीएसपी, डिस्ट्रिक्ट कमांडर, स्टेट टैक्स असिस्टेंड कमांडर, जूनियर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग ऑफिसर, रीड ऑफिसर, बिहार प्रोबेशन सर्विस, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, सिटी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सप्लाई ऑफिसर, रिवेन्यू ऑफिसर, लेवर इन्फोर्समेंट ऑफिसर और ब्लॉक पंचायत स्टेट ऑफिसर

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक किया हो.

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. वहीं महिलाओं उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं बिहार के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगाा.

पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 731 है.

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन शुरु होने की तिथि- 28 सितंबर 2020

आवेदन करने की आखिरी तिथि- 20 अक्टूबर 2020

कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.