सुशांत सिंह केस की जांच पेशेवर तरीके से, हमने कोई पहलू छोड़ा नहींः CBI
सीबीआई ने आज अपने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा कि सुशांत सिंह केस की जांच पेशेवर तरीके से जारी है और फिलहाल किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया है। सीबीआई के मुताबिक मामले की जांच जारी है।
सीबीआई का बयान उन हालातों में आया है जिनमें हाल ही में सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने दावा करके कहा था कि एम्स टीम का हिस्सा रहे एक चिकित्सक ने उन्हें ‘‘बहुत पहले'' बताया था कि राजपूत की तस्वीरें संकेत देती हैं कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि गला दबाकर हुई कथित हत्या थी. वकील ने ट्वीट किया कि इस मामले में निर्णय लेने में सीबीआई की देरी से वह ‘‘हताश'' हो रहे हैं।
इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि वह सीबीआई जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मुबई पुलिस पेशेवर तरीके से कर रही थी लेकिन अचानक इसे सीबीआई को सौंप दिया गया। हम भी इसके नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग पूछते हैं कि उन्होंने आत्महत्या की या हत्या हुई। हम जांच नतीजों का इंताजर कर रहे हैं।''