Coronavirus: देश में 60 लाख के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, दुनियाभर में 3.28 करोड़ लोग संक्रमित
भारत (Coronavirus India Report) में समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस दौरान भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच गई है. भारत में हर रोज COVID-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,92,532 हो गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 88,600 नए मामले सामने आए. इस दौरान देश में 1124 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 92,043 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ अब तक देशभर में कुल 49,41,627 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.
भारत में अब तक कुल 94,503 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गई है. अभी देश में कुल 9,56,402 एक्टिव केस हैं. वहीं भारत में मामूली रिकवरी रेट बढ़ रहा है. अभी देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 82.46 प्रतिशत पर है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.96 प्रतिशत पर है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,87,861 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ ही देशभर में अब तक कुल 7 करोड़ 12 लाख 57 हजार 836 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
सितंबर महीने में भारत में कुल 30,034 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हो चुकी है. अभी देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 2.69 लाख एक्टिव केस हैं.
दुनियाभर की बात करें तो भी तक 3.28 करोड़ से ज्यादा लोग इस खतरनाक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. दुनियाभर में इस वायरस ने 9.94 लाख से ज्यादा मरीजों की जान ले ली है.