Corona Virus Update: दुनियाभर में अब तक 10.18 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

By Tatkaal Khabar / 01-10-2020 02:55:51 am | 13505 Views | 0 Comments
#

Corona Virus Pandemic: भारत (India) समेत दुनिया के 213 देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पूरी दुनिया में अब तक तीन करोड़ 41 लाख 53 हजार 75 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Virus Infection) हो चुके हैं. इनमें से दस लाख 18 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो करोड़ 54 लाख 24 हजार 847 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. हालांकि अभी भी 77 लाख नौ हजार 496 मरीज पूरी दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) का दंश झेल रहे हैं.

बीते चौबीस घंटों के दौरान करीब तीन लाख 19 हजार नए मामले सामने आए हैं और 6700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोरोना से बुरी तरह से जूझ रहे अमेरिका में अब तक 74 लाख 47 हजार 282 लोग कोविड-19 संक्रमित (COVID-19 Infection) हो चुके हैं. इनमें से दो लाख 11 हजारह 740 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 46 लाख 99 हजार 706 मरीज इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. हालांकि अमेरिका में अभी भी 25 लाख 35 हजार 836 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 40 हजार 929 नए मामले सामने आए हैं और 955 लोगों की जान गई है.

अमेरिका (America) के बाद भारत में कोरोना ने जमकर तांडव मचाया है. भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 लाख 10 हजार 267 हो गई है. इनमें से 98 हजार 708 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 52 लाख 70 हजार सात लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं.