हाथरस मामला "साजिश थी की यूपी में जातिगत दंगे भड़क जाएं " अंतरराष्ट्रीय साजिश के खुलासे होने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

By Tatkaal Khabar / 05-10-2020 01:52:45 am | 14965 Views | 0 Comments
#

Lucknow :  हाथरस के थाना चन्दपा में बेहद गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, दंगों की साजिश करके प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक दंगे कराने, अराजकता फैलाने, दंगों के बहाने योगी सरकार को बदनाम करने, अफवाहें फैलाने, पीड़ित के परिवार को गुमराह कर सरकार के खिलाफ भड़काने, फर्जी तस्वीरों, फर्जी सूचनाओं, फोटोशाप्ड तस्वीरों की मदद से नफरत फैलाने का मामला दर्ज

पीड़ित परिवार को सरकार के खिलाफ भड़काने, सोशल मीडिया पर झूठे, आपत्तिजनक, संवेदनहीन और बेहद भड़काऊ पोस्ट डाल कर लोगों में जातीय नफरत पैदा करने, गलत व अप्रमाणिक सूचनाएं सार्वजनिक कर यूपी को दंगों की आग में झोंकने के प्रयास का भीहाथरस के बहाने यूपी में दंगों की अंतरराष्ट्रीय साजिश के खुलासे के बाद यूपी पुलिस ने दर्ज किया हाथरस में दंगों की साजिश का मुकदमा। बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

मामला दर्ज

इन तमाम सारे प्रयासों से वर्ग संघर्ष पैदा कर यूपी की लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न करने का भी मामला दर्ज