इंसान के खाने की ये चीजें कुत्तों के लिए भी होती हैं फायदेमंद

By Tatkaal Khabar / 06-10-2020 05:02:06 am | 15076 Views | 0 Comments
#

कई लोग अपने कुत्ते का ख्याल घर के किसी सदस्य की तरह ही रखते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि वे खुद जो खाते हैं, वही चीज अपने कुत्ते को भी खिला देते हैं।

हालांकि इस दौरान सावधानी रखना जरूरी है क्योंकि आपकी कुछ चीजें आपके कुत्ते को नुकसान कर सकती हैं।

              -  lifeberryscom

चलिए फिर आपको आज इंसानों के खाने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपने कुत्ते को भी खिला सकते हैं।


हरी बींस
पीनट बटर
ओटमील
सेब

हरी बींस
आपके प्यारे से कुत्ते के लिए यह सबसे स्वास्थ्यवर्धक सब्जियों में से एक हैं क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और आवश्यक विटामिन्स आदि पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपके कुत्ते के अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।

इसके अलावा बींस में कम मात्रा में कैलोरी और उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो कुत्ते की सेहत के लिए फायदेमंद हैं।

अपने कुत्ते को बींस खिलाने से पहले उन्हें स्टीम करें और नमक छिड़कर उनके आगे परोसें।


पीनट बटर
पीनट बटर का सेवन भी आपके कुत्ते के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन-बी और विटामिन-ई पाया जाता है जो कुत्तों के लिए अत्यंत आवश्यक होता है।

आपको बता दें कि बिना नमक और शक्कर वाला पीनट बटर कुत्तों के लिए ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि अधिक मात्रा में नमक कुत्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए अपने कुत्ते को ऐसा पीनट बटर खिलाने से बचें।


ओटमील
आपको यह जानकर हैरानी होगी, लेकिन ओटमील का सेवन जितना इंसानों के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही फायदेमंद यह कुत्तों के लिए सिद्ध होता है।

इसमें भारी मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो कुत्ते के विकास के लिए आवश्यक माने जाते हैं।

इसके अलावा इसमें डाइटरी फाइबर भी मौजूद होता है जो आपके कुत्ते को मोटापे और हृदय रोगों से दूर रखने में कुछ हद तक मदद कर सकता है।


सेब
'एन एप्पल ए डे कीप्स डॉक्टर्स अवे' यह कहावत सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि कुत्तों के लिए भी एकदम सही है।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस प्रकार पॉलीफेनोल्स, डाइटरी फाइबर, कैरोटीनॉयड आदि पोषक तत्वों से भरपूर सेब इंसानों के लिए फायदेमंद होता है, उसी प्रकार ये कुत्तों के लिए भी लाभकारी होता है।

आपको अपने कुत्ते को यह पौष्टिक फल नियमित रूप से काटकर और उसके बीज निकालकर खिलाना चाहिए।