पुजारी हत्याकांडः राजस्थान सरकार ने परिजनों की मानी मांग, 10 लाख मुआवजे का ऐलान
राजस्थान के करौली में जलाकर मार दिए गए पुजारी के परिजनों का धरना खत्म हो गया है. इससे पहले पीड़ित परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था. पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. साथ ही
बाद में एसडीम ओपी मीणा, तहसीलदार दिनेश चंद्र मौके पर पहुंचे. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी मीणा से धरने को लेकर बातचीत हुई. प्रशासन ने परिवार जन को अनुबंध पर नौकरी, इंदिरा आवास, 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ साथ आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है. इसके बाद परिजनों का धरना खत्म हो गया.
इस बीच, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने करौली में पुजारी की हत्या मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत से बात की. राज्यपाल ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है. राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि मामलों की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये था पूरा मामला
राजस्थान के करौली में स्थित सपोटरा में एक पुजारी की हत्या हुई है. दबंगों ने पुजारी के ऊपर पेट्रोल डाल आग लगाकर जिंदा जला दिया है. इस मामले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.परिजन का कहना है कि वह तब तक पुजारी के शव को चिता के हवाले नहीं करेंगे जब तक उनको 50 लाख रुपए मुआवजा, परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती है. यह मामला पूरे राजस्थान में आग की तरह फैलता जा रहा है.मौके पर इस समय स्थानीय डीएम और एसपी मौजूद हैं.इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्यपाल कलराज मिश्र ने फोन पर बातचीत भी की है। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार में काफी रोष है.
वहीं अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. पुलिस और प्रशासन लगातार पुजारी के परिजनों से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कह रहे हैं लेकिन परिजनों का कहना है कि जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक वह पुजारी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
सपोटरा थाना इलाके के बूकना गांव में राधा गोपाल जी मंदिर की पूजा अर्चना करने वाले पुजारी बाबूलाल वैष्णव की गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से पहले विवाद किया और बाद में उन्हें पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया.