मौसम है त्योहार का फैशन के लिए परफेक्ट हैं साड़ी स्टाइल , बॉलीवुड से लें इंस्पिरेशन

By Tatkaal Khabar / 13-10-2020 04:41:13 am | 48043 Views | 0 Comments
#

त्योहार हमारे घर का दरवाजा खटखटाते हैं, तो हम बिल्कुल तैयार और खुश रहना पसंद करते हैं। ऐसे में सजावट और सफाई के अलावा सबसे जरूरी ड्रेस का चुनाव करना होता है। असल में त्योहार का आनंद ही तब आता है जब हम नए-नए कपड़े खरीदते हैं और उन्हें पहनते हैं। इस साल भले ही बाहर आने-जाने और शादियों में शामिल होने का मौका न मिला हो, लेकिन हमे बॉलीवुड एक्ट्रेस की साड़ी, ड्रेस और लहंगे से फैशन की अपडेट जरूर मिलती रही है। अक्सर सभी त्योहार पर ट्रेडिशनल पहनना पसंद करते हैं और उसमें सबसे पहले साड़ियां आती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे साड़ियों के डिजाइन लाए हैं, जिनसे रंग से लेकर डिजाइन तक परफेक्ट लुक मिलेगा।
पीला रंग न सिर्फ दिखने में अच्छा लगता है, बल्कि शुभ भी माना जाता है। इसलिए इस रंग को त्योहार पर जरूर पहना जाना चाहिए। तमन्ना भाटिया ने इस फोटो में पीले रंग की हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है और इसमें गोल्डन वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ गोल्डन और सिल्वर कलर के एयरिंग व नेकपीस पहनना काफी अच्छा रहेगा। अगर आपको बैंगल्स पहनना पसंद है, तो सिंपल और लाइट कलर के बैंगल्स परफेक्ट रहेंगे। हैवी ज्वेलरी के कारण साड़ी का लुक खराब भी हो सकता है, इसलिए ध्यान रहे कि पीले रंग के साथ लाइट ज्वेलरी कैरी करें।
Beautiful Anushka Sharma Green Saree  EinayaCollection

मिंट ग्रीन कलर हमेशा से ही सुंदर लगता है, इसे छोटे या बड़े किसी भी फंक्शन में आसानी से पहना जा सकता है। अनुष्का ने इस मिंट ग्रीन साड़ी को बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है। इस साड़ी में ग्रीन कलर की कढ़ाई और छोटे-छोटे स्टोन्स लगाए गए हैं। आपको बता दें कि यह सब्यसाची की साड़ी है, जो अभी तक ट्रेंड में है और महिलाएं इसे काफी पसंद कर रही हैं। इसके साथ अगर आप मैचिंग इयरिंग पहनना और ट्रेडिशनल चोकर पहनें, तो बेहद सुंदर लगेंगी।