दिल्ली में फिर लग सकता है Lockdown, सीएम केजरीवाल कर सकते हैं ऐलान
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) विकराल रूप लेता जा रहा है। राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार (CM Kejriwal) दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है। इस बात का ऐलान सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जल्द कर सकते हैं।जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों की रफ्तार को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार यह कदम उठा सकती है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए एक बार फिर से राजधानी में सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के चलते बिगड़ते हालात और संभावित लॉक डाउन लगाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है।