डेंगू का बढ़ा प्रकोप, जानें डेंगू के सामान्य लक्षण और इसकी रोकधाम के उपाय

By Tatkaal Khabar / 17-10-2020 01:15:22 am | 12399 Views | 0 Comments
#

डेंगू (Dengue) का प्रकोप मानसून के अंत में बढ़ने लगता है. डेंगू बुखार एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है जो डेंगू वायरस के कारण होती है. यह एडीज मच्छरों (Aedes mosquitoes) के काटने से फैलता है. डेंगू से संक्रमित लोगों में हल्के और कभी-कभी कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, डेंगू से संक्रमित 75 फीसदी लोगों में इसके लक्षण नहीं दिखते हैं, जबकि 20 फीसदी में हल्के लक्षण नजर आते हैं और वहीं 5 फीसदी लोगों में डेंगू के गंभीर लक्षण पता चलते हैं जो संक्रमित के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं डेंगू के सामान्य लक्षणों और इससे बचने के साधारण उपायों के बारें में..

डेंगू बुखार के कुछ सामान्य संकेत और लक्षण
डेंगू बुखार के लक्षण अन्य संक्रमण रोगों की तरह सामान्य हैं. इसमें पीड़ित को तेज बुखार, नियमित रूप से सिरदर्द, आंखों में दर्द, मांसपेशियों, हड्डी और जोड़ों में असहनीय दर्द, जी मचलाना, बार-बार उल्टियां करना, ग्रंथियों का सूजना, त्वचा पर लाल चकत्तों का बनना इसके सामान्य लक्षणों में हैं. इसके अलावा, समय पर इसका उपचार कराने से फेफड़ों, यकृत और हृदय को होने वाली क्षति से बचा जा सकता है.

डेंगू बुखार के संक्रमण को रोकने के असरदार तरीके
मच्छरदानी: सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना मच्छरों के काटने से बचने के लिए सबसे प्रभावी तरीका है.