PM मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कही ये बड़ी बातें

By Tatkaal Khabar / 20-10-2020 02:57:47 am | 12555 Views | 0 Comments
#

नई दिल्‍ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार की शाम को 6 बजे देश को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान उन्होंने देशवासियों को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से सावधान करते हुए कहा कि, पिछले दिनों कुछ फोटोज और वीडियोज हम देख चुके हैं जिसमें देश के कई लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया है और कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानियां बरतनी भी बंद कर दी है.

मैं आपको बता दूं कि अभी कोरोना वायरस का खतरा खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ लॉकडाउन (Lock Down) को थोड़ी सी ढील दी गई है. आप सभी देशवासियों से मेरी अपील है कि आप सब किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. देश से लॉकडाउन में छूट दी गई है लेकिन अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. पीएम मोदी ने देश वासियों को संबोधन के दौरान कोरोना वायरस को लेकर ये बड़ी बातें बताईं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब देश में कुल कोरोना केस की संख्या 76 लाख के करीब है और देश में इस महामारी के चलते अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, कुछ दिनों में देश में एक्टिव केस की संख्या घटी है. वहीं देश अब अनलॉक की प्रक्रिया में चल रहा है और लगातार बाजार, सिनेमा हॉल, स्कूल जैसी सुविधाएं खुलने लगी हैं और त्योहार भी नजदीक हैं, ऐसे में हर किसी से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. पीएम मोदी ने इस संबोधन के दौरान देशवासियों से त्योहारों में आम लोगों से सावधानी की बात और नियमों का पालन करने की अपील की है. पीएम मोदी ने इस संबोधन के दौरान देशवासियों को दशहरा, दीपावली और छठ की बधाई भी दी. आपको बता दें कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी इसके पहले 6 बार देश को संबोधित कर चुके हैं.