मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, कोरोना फ्री वैक्सीन पर हर भारतीय का अधिकार
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा के चुनाव में कोरोना की फ्री वैक्सीन का मुद्दा जब से उठा है, तब से एक बार फिर वैक्सीन को लेकर बहस शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की फ्री वैक्सीन पर हर भारतीय का अधिकार है।
केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि जब कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो जाये तो यह हर भारतीय को फ्री मिलना चाहिये। फ्री कोरोना वैक्सीन हर भारतीय का अधिकार है।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने कोविड-19 का वैक्सीन फ्री देने की बात कही है। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।