Nikita Murder Case: मुख्‍य आरोपी तौसीफ और अजरू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By Tatkaal Khabar / 29-10-2020 03:55:58 am | 29023 Views | 0 Comments
#

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या मामले (Nikita Murder Case) में पुलिस ने मुख्‍य आरोपी तौसीफ के साथ एक अन्‍य आरोपी अजरू को भी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि एक अन्‍य आरोपी रेहान को पुलिस द्वारा कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. बता दें कि पुलिस ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर लिया था. यही नहीं, इस दौरान मर्डर में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया गया. साथ ही हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी तौसीफ को हथियार देने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है.

तौसीफ की जेल बदलने की एप्लीकेशन खारिज
निकिता की हत्या मामले में मुख्‍य आरोपी तौसीफ को कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा है. जबकि न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी ने जेल बदलने की मांग की थी. वह भोंडसी जेल जाना चाहता था, लेकिन जिला अदालत ने उसकी एप्लीकेशन खारिज करते हुए फरीदाबाद जिला जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि बल्लभगढ़ के एक कॉलेज में एग्जाम देने के बाद निकिता बाहर निकली और तौसीफ ने जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश की. निकिता ने मना किया, तो उसे गोली मार दी गई. इस मामले के आरोपी तौसीफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जबकि तौसीफ ने अवैध हथियार से निकिता की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस ने निकिता की हत्या में इस्तेमाल अवैध हथियार बरामद कर लिया है. तौसीफ और रेहान जिस I-20 कार से निकिता की हत्या करने पहुंचे थे वो दिल्ली के किसी शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है, उस शख्स को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया है और कार भी बरामद हो गई है.