अब नये एमबीबीएस स्नातकों को पहला प्रमोशन देने से पहले ग्रामीण इलाकों में हो तैनाती : उप राष्ट्रपति
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी ही समस्या का संभावित समाधान नये एमबीबीएस स्नातकों को पहला प्रमोशन देने से पहले ग्रामीण इलाकों में उनकी अनिवार्य तैनाती हो सकता है। उप राष्ट्रपति आज यहां ‘हीलींग द हार्ट ऑफ हेल्थ केयर-लीवींग नो वन बिहाइन्ड विषय पर 15वें विश्व ग्रामीण स्वास्थ्य सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन एकेडमी ऑफ फैमिली फिजिशियन्स ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि इस स्थिति में सुधार के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी साझेदारों को मिलकर प्रयास करने चाहिए। एक विस्तृत तथा सुव्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाकर इन असमानताओं को दूर किया जा सकता है और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित की जा सकती है।उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र, एनजीओ और एकेडमी ऑफ फैमिली फिजिशियन्स ऑफ इंडिया जैसे डॉक्टरों के संगठन शहरों और गांवों के बीच भिन्नता को समाप्त करने में सरकार के प्रयासों में भागीदार बनकर वृहद भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए संभावित समाधान नये एमबीबीएस स्नातकों को पहला प्रमोशन देने से पहले उनकी ग्रामीण इलाकों में अनिवार्य तैनाती हो सकता है।