चोटी वाली 5 चुनिंदा हेयरस्टाइल

By Tatkaal Khabar / 23-11-2020 03:29:35 am | 78760 Views | 0 Comments
#

पलाड यानि चोटी  चुनिंदा हेयरस्टाइल हर ओकेजन पर अच्छी लगती हैं. ये हेयर स्टाइल मिनटों में आपका लुक बदल सकती हैं इसलिए आप भी जरूर ट्राई करें ये चोटी वाली 5 चुनिंदा हेयरस्टाइल और हर ओकेजन पर सबसे सुंदर, सबसे स्टाइलिश नज़र आएं.

1) ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Braided Bun Hairstyle)

New Hairstyles For Women
Braided Hairstyles
आगे-पीछे से बाल छोड़ते हुए टॉप से बाल का एक सेक्शन अलग करें.
इसे बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ बनाकर पिनअप करें.
अब एक कान से फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें और पीछे पफ के पास गोलाई में गूंथते हुए दूसरे कान तक गूंथें.
चोटी को पिन से पफ पर सेक्योर कर लें. फूल से डेकोरेट कर लें.
2) मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल (Messy Braid Hairstyle)
Hairstyle Hairstyle in Hindi
एक कान से शुरू करते हुए सागर चोटी बनाएं.
सागर चोटी आगे और पीछे के बाल लेते हुए बनाएं.
कान तक सागर चोटी गूंथने के बाद पूरी चोटी सादी ही बनाएं या खजूर चोटी बनाएं.
छोटे-छोटे फूलों से डेकोरेट कर लें.

3) ब्राइडल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Bridal Braided Bun Hairstyle)
Fashion    10   - bridal hairstyles for  brides-mobile
आगे से बालों का दो सेक्शन लें.
दोनों सेक्शन के बालों की वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
पीछे के बाल का बन बना लें.
दोनों सागर चोटी को बन पर लपेटकर बन को कवर कर लें.
आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें ये वीडियो:


4) ट्रेडिशनल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Traditional Braided Bun Hairstyle)

Bride-to-be         -  5-trendy-bridal-hairstyle-ideas-for-indian-brides - Nari Punjab Kesari
साइड में मांग निकालकर एकदम आगे वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
साइड बन बनाकर इस चोटी को बन पर रैप करें.
दूसरी साइड भी सागर चोटी बनाएं और बन को कवर करते हुए चोटी बनाते जाएं.
पिन से बन पर चोटी को सेक्योर कर लें.
फूलों से सजाएं.


5) ट्रेंडी ब्रेड हेयर स्टाइल (Trendy Braid Hairstyle)
   - Balo ki Hairstyle Hairstyle in Hindi
पूरे बालों को अच्छी तरह कॉम्ब कर लें.
बीच-बीच में से बाल का पतला-पतला सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें.
बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें.
ये क्विक स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कियों पर ख़ूबसूरत लगती है.