इन घरेलू नुस्खों से बालों को दे मज़बूती

By Tatkaal Khabar / 12-12-2020 09:21:12 am | 17709 Views | 0 Comments
#

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल काले-लंबे और घने हों। बालों को बढ़ाने के लिए हम न चाहते हुए भी केमिकल बेस्‍ड हेयर प्रोडक्‍ट्स का चुनाव करते हैं, लेकिन खुद घर में मौजूद प्राकृतिक सामग्रियों को लगाने से चूक जाते हैं।  
 इन घरेलू नुस्‍खों को जरूर आजमाएं। ये देसी नुस्खे बड़े ही काम के हैं और केमिकल बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स के बुरे प्रभावों को रोकने में मदद करते हैं।


नीम हेयर पैक 
सर्दियों में बालों की नमी खो जाती है इसलिए बालों में डैंड्रफ और हेयर फॉल न हो, इसके लिए आप चाहें तो नीम हेयर मास्क का प्रयोग कर सकती हैं। नीम की पत्तियों को पीसकर एक पेस्ट बना लें। इसमें दही मिलाएं और इसे सिर पर लगाएं। आधे घंटे के बाद बालों को धो लें।

​दही और मेहंदी


बालों के लिए दही भी काफी अच्‍छी मानी जाती है। इसलिए आप चाहें तो बालों में दही और मेहंदी का पेस्‍ट बनाकर बालों पर लगा सकती हैं। यह कंडीशनर का काम करती है और बालों को सॉफ्ट बनाती है। इस पेस्‍ट को लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें। उसके बाद सिर की किसी अच्‍छे तेल से मालिश कर लें। उसके आधे घंटे के शैंपू से बाल धो लें।

​प्रोटीन

हमारे बालों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए प्रोटीन की सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है। इसके लिए आप अंडों का प्रयोग बालों के लिए कर सकती हैं। 2 चम्‍मच ऑलिव ऑयल को एक अंडे में मिलाकर बालों पर लगाएं और हेयर पैक की तरह लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू से धो लें। ऐसा करने से बाल शाइनी होंगे और दो मुंहे बालों की समस्‍या भी हल होगी।

​​ब्राह्मी


लंबे बालों के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी ब्राह्मी, जटामांसी, आंवला और भृंगराज को मिलाकर पीस लें। इसका रस निकालें और इससे सिर की मालिश करें। ऐसा नियमित करने से बाल लंबे और घने होते हैं।

​शिकाकाई और सूखा आंवला

शिकाकाई और सूखा आंवला दूध और पानी में डालकर अच्‍छी तरह से पीसे लें और रातभर के लिए भिगो कर रख दें। सुबह इसे छान लें और सिर पर इस पेस्‍ट से सिर की मालिश करें। फिर एक घंटे के बाद बालों को धो लें और नारियल या बादाम तेल से सिर की मालिश करें। इस नुस्‍खे से बाल जल्‍दी लंबे और घने होते हैं।

 .नारियल तेल-
यह बालों के झड़ने से रोकने, रूसी को खत्म करने, बालों को तेजी से बढ़ाने और बालों को सिल्की बनाने के लिए बहुत ही अच्छा और उपयोगी तेल है. आपको बस इतना ध्यान रखना होगा कि आप जब भी तेल लगाएं. हल्का गर्म करके लगाएं और रात को सोने से पहले लगाएं और आप चाहें तो सुबह इसे धो सकती हैं.
 .घृतकुमारी-
घृतकुमारी जिसे एलोवेरा के नाम से अधिकतर लोग जानते हैं. यह बालों को बढ़ाने सिल्की करने आदि कामों के लिए बहुत ही मददगार होता है. बालों को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल को नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं. आप चाहे तो सिर्फ एलोवेरा को भी लगा सकते हैं. इसे बाल में लगाने के बाद 30 मिनट तक रहने दे और फिर बाल धो लें. ऐसा सप्ताह में एक-दो बार करें कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा.
 .दही और मेथी-
मेथी दानों को भिगोकर उसे कूट लें और उसे दही में मिला दें. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 15-20 मिनट के बाद बाल धो लें. यह आपके बालों को बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
 .सरसों तेल-
कच्चे आंवले का रस निकालें, कड़ी पत्ते को कूट लें, भृंगराज के पत्तों का रस निकाल लें या तो चूर्ण को पानी में मिलाएं. मेथी दानों को भिगोकर कूटें, अब यह सब सामग्री सरसों के तेल में मिश्रण करके एक दिन के लिए छोड़ दें. फिर उसको धीमी आंच पर गर्म करें. पानी उड़ जाने के बाद बोतल में भरकर रखें. इस तेल को बालों में नियमित लगाएं. कुछ ही दिन इस तेल का उपयोग करने से आपके बाल लंबे, घने और मजबूत होंगे.
 .अरंडी का तेल-
अरंडी का तेल बाल बढ़ाने का अच्छा उपायों में से एक है. आप इस तेल में विटामिन ई की कैप्सूल को फोड़ कर मिला लें और इसे बालों में लगाएं. बालों में लगाने के बाद इसे आधा से एक घंटा के लिए छोड़ दें. इसके बाद बाल धो लें. सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल लंबे, घने और मजबूत होंगे.