Coronavirus: संकट में भारतीय रेलवे, आज से फिर बंद कर दी गई तेजस एक्सप्रेस
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने की वजह से भारतीय रेलवे संकट में आ गई है. कोरोना काल में यात्रियों की कमी की वजह से देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को सोमवार से यानि आज से अगले आदेश तक के लिए फिर से बंद करना पड़ा है. कोरोना काल की वजह से तेजस एक्सप्रेस को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा था.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी की वजह से इस ट्रेन से यात्रियों का आवागमन बहुत कम हो रहा है. इस कारण ट्रेन को पूरी तरह से अगले आदेश तक के लिए कैंसिल किया जा रहा है. 23 तारीख यानि आज से तेजस ट्रेन का संचालन अभी फिलहाल के लिए बं द कर दिया गया है.
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधन ने बताया कि आगे ट्रेन चलेगी या नहीं, इसे लेकर जल्द ही ऐलान किया जाएगा. तेजस ट्रेन देश की पहले प्राइवेट और कॉरपोरेट द्वारा संचालित ट्रेन है. इसे आईआरसीटीसी द्वारा संचालित किया जाता है. यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलती है. इसे पूरी तरह से वीआईपी बनाया गया है.
कोरोना संक्रमण के बीच तेजस से सफर करने के लिए बहुत कम यात्री बुकिंग करा रहे हैं. इस कारण इसे बंद किया जा रहा है. बता दें कि भारतीय रेलवे वाराणसी से इंदौर के बीच महाकाल एक्सप्रेस का संचालन करने के बारे में सोच रहा है. इसका संचालन भी भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के हवाले किया है.