सीरम संस्थान में कोरोना वैक्सीन की तैयारी की समीक्षा करने अहमदाबाद और हैदराबाद के बाद अब पीएम मोदी पुणे पहुंचे

By Tatkaal Khabar / 28-11-2020 02:47:25 am | 17645 Views | 0 Comments
#

भारत बायोटेक कोविड-19 की रोकथाम के लिए संभावित टीके 'कोवैक्सीन' का विकास भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर कर रहा है जिसका तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है
सीरम संस्थान में कोरोना वैक्सीन की तैयारी की समीक्षा करने अहमदाबाद और हैदराबाद के बाद अब पीएम मोदी पुणे पहुंचे, सीरम संस्थान में कोरोना वैक्सीन की तैयारी देखेंगे

अहमदाबाद और हैदराबाद के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंच गए है । यहां पीएम मोदी सीरम संस्थान द्वारा बनाई जा रही COVID-19 वैक्सीन की समीक्षा किया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की रोकथाम के टीके के विकास की समीक्षा के लिए शनिवार (27 नवंबर) को हैदराबाद के भारत बायोटिक (Bharat Biotech) कार्यालय पहुंचे. तीन शहरों के अपने दौरे के तहत पीएम का दूसरा दौरा हैदराबाद का है. यहां पर प्रधानमंत्री वायु सेना केंद्र से करीब 20 किलोमीटर दूर जीनोम वैली (Genome Valley) स्थित भारत बायोटेक की इकाई पहुंचे. 

यहां पर पीएम का हकीमपेट वायु सेना केंद्र (Hakimpet Air Force station) पर उतरने के बाद तेलंगाना के मुख्य सचिव मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी और स्थानीय कलेक्टर श्वेता मोहंती ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. भारत बायोटेक कोविड-19 की रोकथाम के लिए संभावित टीके 'कोवैक्सीन' का विकास भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर कर रहा है जिसका तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है.

जीनोम वैली (Genome Valley) स्थित भारत बायोटेक की बीएसएल-3 (Bio-Safety Level 3) इकाई में टीके का विकास किया जा रहा है और यहीं इसका उत्पादन किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री वैज्ञानिकों और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से कोवैक्सिन के बारे में जानकारी प्राप्त की.