BSF का 56वां स्‍थापना दिवस: PM Modi ने दीं शुभकामनाएं- भारत को BSF पर गर्व है

By Tatkaal Khabar / 01-12-2020 03:10:11 am | 13800 Views | 0 Comments
#

देश का सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) आज मंगलवार को अपना 56वां स्‍थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के जवानों और उनके परिवारों को शुभकानाएं प्रेषित की हैं. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि भारत को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने वाले इस बल पर गर्व हैपीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करते हुए कहा, ” बीएसएफ के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर उसके कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. बीएसएफ ने एक बहादुर बल के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है. भारत को बीएसएफ पर गर्व है!” प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि बीएसएफ ने एक बहादुर बल के तौर पर अपनी पहचान बनाई है जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर अडिग है.