Coronavirus Update : देश में कम हो रहा है पॉजिटिविटी रेट

By Tatkaal Khabar / 01-12-2020 03:15:35 am | 13126 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी कि ''11 नवंबर को पॉजिटिविटी रेट 7.15% था और 1 दिसंबर को ये 6.69% हो गया है.'' उन्होंने कहा ''आज भी विश्व के बड़े देशों में भारत में प्रति दस लाख लोगों पर मामले सबसे कम हैं. अनेक ऐसे देश हैं जहां पर भारत से प्रति दस लाख लोगों पर आठ गुना तक ज़्यादा मामले हैं.''

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 4,006 नए कोविड-19 मामले, 5,036 रिकवरी और 86 मौतें दर्ज़ की गई. कुल मामले 5,74,380 हो गए हैं जिसमें 5,33,351 रिकवरी, 9,260 मौतें और 31,769 सक्रिय मामले शामिल हैं. उधर योग गुरु रामदेव का कहना है कि ''135 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 2021 में आम लोगों को वैक्सीन मिल पाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में लोगों की जान बचेगी तो योग से बचेगी, आयुर्वेद से और जीवन शैली में बदलाव से बचेगी.''

राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 2,347 नए COVID19 मामले, 3,007 रिकवरी / डिस्चार्ज और 19 मौतें रिपोर्ट की गई. राज्य में कुल मामले 2,70,410 हो गए जिसमें 2,40,105 रिकवरी, 27,974 सक्रिय मामले और 2,331 मौतें शामिल हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4,930 नए #COVID19 मामले, 6,290 रिकवरी/ डिस्चार्ज और 95 मौतें दर्ज़ की गई. कुल मामले 18,28,826 हो गए जिसमें 16,91,412 रिकवरी, 89,098 सक्रिय मामले और 47,246 मौतें शामिल हैं.