किसानों ने ठुकराया सरकारी लंच, खाने से किया मना
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आठ दिन से जारी आंदोलन के बीच आज दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक हुई। तीन घंटे से ज्यादा देर से जारी वार्ता के बीच लंच ब्रेक हुआ। इस दौरान भी किसानों की सरकार के प्रति नाराजगी साफ़ देखने को मिली, जब उन्होंने सरकार की तरह से दिए गए लंच को खाने से इनकार कर दिया और बाहर से उनका लंच पैक होकर आया।
विज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच वार्ता
दरअसल, राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों और आंदोलन के मुद्दे पर बैठक हुई। लम्बी बातचीत के दौरान जब लंच ब्रेक हुआ तो प्रशासन की ओर से विज्ञान भवन में खाने की व्यवस्था की गयी। सरकार ने किसानों की खातिरदारी की पूरी व्यवस्था की लेकिन किसान नेताओ ने इसे मंजूर न करते हुए अपना खाना मंगवाकर खाया।
किसानों ने ठुकराई सरकार की मेहमाननवाजी
बताया जा रहा है कि किसानों का खाना एम्बुलेंस से सिंधु बॉर्डर से मंगवाया गया था। सिंधु बॉर्डर पर लगे लंगर से किसान नेताओं के लिए खाना पहुंचा। वहीं किसान नेताओं के लिए बंगला साहब गुरुद्वारे से चाय और नाश्ता पहुंचा है। स्पष्ट हैं कि किसानों ने पहले ही ये तय कर लिया था कि वे सरकार की मेहमाननवाजी को स्वीकार नहीं करेंगे।